शिमला(सफेद चादर ओढती वादियाँ) शिमला के दर्शनीय स्थल – shimla tourist place in hindi
बर्फ से ढके पहाड़ सुहावनी झीलें, मनभावन हरियाली, सुखद जलवायु ये सब आपको एक साथ एक ही जगह मिल सकता है । हिमाचल प्रदेश में बसा यह सुंदर हिल्स स्टेशन पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध है “शिमला” । इसकी सुंदरता देश ही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी अपनी और आकर्षित करती है । यहाँ बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पर्वत और हरियाली पर्यटकों को बहुत भाती है । भारत में नवविवाहित जोडों का हनीमून मनाने के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा पर्यटन स्थल है । यहाँ की जलवायु में ऐसा नशा व जादू है कि जो एक बार यहाँ आता है इस जगह का दिवाना हो जाता है और बार – बार यहाँ आना चाहता है । यहाँ की खुबसूरती अंग्रेजों के शासन काल में भी प्रसिद्ध थी । इसकी खुबसूरती उन्हें भी आकर्षित करती थी । इसलिए उस समय उन्होंने इसे ग्रीष्मकाल की राजधानी घोषित कर दिया था । अंग्रेज गर्मियों में वहाँ जाकर रहा करते थे इसका प्रमाण आज भी वहाँ देखने को मिलता है। हम बात कर रहे है शिमलां की
समर हिल्स:-
शिमलां में घुमने के लिए यह सबसे बेस्ट प्लेस है । इसे पॉटर हिल भी कहते है । यह एक छोटा सा टाउन है जो शिमलां के मशहूर रिज से पांच किलोमीटर दूर स्थित है । यह समुद्र तल से 1283 मीटर की उचांई पर स्थित है । यहाँ चारो तरफ हरियाली ही हरियाली है । यहाँ ऊपर से बहुत ही मनोहारी दृश्य देखने को मिलता है । शिमलां में सात मुख्य पर्वत है जोकि अत्यधिक प्रसिद्ध है । समर हिल उनमें से एक है यहाँ से सनसेट और सन राइज दोनों ही दृश्य बहुत अच्छे लगते है।
जाखू हिल:-
दी स्कैंडल प्वाइंट रिज
इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ एडवांस स्टडीज:-
दी शिमला स्टेट म्यूजियम
इसे हिमाचल स्टेट म्यूजियम लाइब्रेरी भी कहते है । यह पर्वत की चोटी पर स्थित है । इसे 1974 में बनाया गया था । ब्रिटिश वास्तुकला व विशाल मैदान यहाँ का मुख्य आकषर्ण है । यह म्यूजियम भारत की संस्कृति व विरासत को गोरवशाली ढंग से प्रस्तुत करता है । इसमें विभिन्न पेंटिंग हस्तकला का समान कलाकृति मूर्तियाँ मौजूद है । कुछ तो इसमें 100 साल से भी पुरानी है
अन्नान्दाले:-
यह रिज से चार किलोमीटर दूर स्थित हैं । ब्रिटिश काल में यह विभिन्न खेलों के आयोजन का मुख्य स्थान हुआ करता था । पोलो रेसिंग क्रिकेट मुख्य रूप से खेला जाता था आज के समय में इस रेसकोर्स को मिनी गोल्फ कोर्स में बदल दिया गया है । जो गोल्फ के चाहने वालों की पहली पसन्द हुआ करती है । शिमला में ये बड़े वी आई पी नेता तथा अभिनेता की पहली पसंद है । इसे हैलीपैड के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है
नाल देहरा एंड शैली पीक:-
चाडविक फॉल:-
यह शिमला से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहाँ पानी 1586 मीटर की ऊचाई से गिरता है । यह समर हिल के पास ही स्थित है । पैदल चलकर जायेंगे तो 45मिनट में ही रास्ता पार कर लेगें । झरने के चारो ओर घने वृक्ष है जो झरने की सुंदरता में चार चांद लगाते है । इस झरने के पानी द्वारा ही शिमला में पानी की सप्लाई होती है । मानसून के समय पानी बढ जाता है जिससे यह ओर अधिक आकर्षक लगता है।
कुफरी:-
चैल:-
उत्तर भारत का सबसे प्राचीन चर्च है । इसे ब्रिटिश सरकार द्वारा 1857 में बनवाया गया था । इसे नव गोथिक शैली में डिज़ाइन किया गया था । क्राइस्ट चर्च भारत में ब्रिटिश सरकार के लम्बी अवधि तक शासन करने का प्रतीक है ।
तारा देवी मंदिर:-